Panipat News फसलों का सर्वे करने गए व्यक्ति के साथ मारपीट

0
119
Panipat News Hoardings removed from highways
खरखौदा। मौजमनगर गांव में खरखौदा खंड कृषि कार्यालय से एक कर्मचारी फसलों का सर्वे करके ऑन लाइन दर्ज करने के लिए गया था। जहां पर उसे बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। एटीएम दीपक की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दीपक का कहना है कि वह मौजमनगर के खेतों में सर्वे पर गया था, जहां पर एक महिला व उसके पति दीपक ने उसे बंधक बनाकर पीटा व अन्य ग्रामीणों ने भी उसकी पीटाई की। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस को जब उसने अपनी पहचान दी तो पुलिस उसे मौके से छुड़वाकर लेकर आई। एटीएम दीपक की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला उसके पति दीपक व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।