असंध और गोहाना रोड जल्द होंगे फैंसी लाइटों से जगमग – शहर विधायक प्रमोद विज ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग से दिलाई स्वीकृति
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के दो मुख्य मार्ग असंध रोड और गोहाना रोड शीघ्र ही फैंसी लाइटों से जगमग होंगे। शहर विधायक प्रमोद विज ने असंध और गोहाना रोड को प्रकाशयुक्त बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग से फैंसी लाइटों की मांग की थी। जिस मांग को शहरी स्थानीय निकाय विभाग की मंजूरी मिल गई है। अब शहर के दो निर्माणाधीन मुख्य मार्ग असंध रोड के सौंदर्यीकरण के लिए 68.40 लाख रुपए की लागत से फैंसी लाइट्स एवं पोल्स लगवाने की योजना है। वहीं मुख्य मार्ग गोहाना रोड के भी सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 99.29 लाख रुपए की फैंसी लाइट्स एवं टावर्स लगाने के लिए स्वीकृति मिली है।
शहर मार्गों को बेहतर एवं सुसज्जित बनाना विधायक विज का चुनावी वादा भी रहा है
शीघ्र ही निगम द्वारा दोनों मार्गों पर फैंसी लाइट्स एवं पोल्स लगाने का कार्य किया जाएगा। शहर के मुख्य मार्गों को पहले से और बेहतर एवं सुसज्जित बनाना शहरी विधायक प्रमोद विज का चुनावी वादा भी रहा है। उसी क्रम में इन सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि इन फैंसी लाइट्स के लगने से असंध और गोहाना रोड मार्ग पर रात में चलने वाले राहगीरों को आसानी होगी एवं यातायात भी रात के समय सुगम हो सकेगा। फैंसी लाइट्स के लगने से दोनों मार्गों पर अँधेरा दूर होगा एवं मार्ग सुन्दर दिखेगा।
मुख्य मार्गों के सौंदर्यीकरण में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी
शहर विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में बताया कि उन्होंने असंध और गोहाना रोड के सौंदर्यीकरण हेतु शहरी स्थानीय निकाय विभाग से सुंदर फैंसी लाइट्स एवं पोल की मांग की थी। शीघ्र ही जिसे शहरी स्थानीय निकाय विभाग के द्वारा मंजूरी मिल गई है जिसके लिए मैं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।