आयुष्मान योजना सूची में शामिल लोगों की कैंप के माध्यम से मदद कर रहे हैं अशोक कालड़ा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिन लाभार्थियों के नाम हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई सूची में आयुष्मान योजना के अंतर्गत आए हुए है उनको हो रही परेशानी को देखते हुए सेवा ही संगठन है के मंत्र को आत्मसात करते हुए गुरुनानक पुरा कच्चा कैम्प वार्ड 23 से अशोक कालड़ा के द्वारा लगातार निशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नीरज अनेजा, मोनू कुमार, पवन बेदी उनका सहयोग कर रहे हैं। अशोक कालड़ा ने बताया कि जिन के नाम सूची में आ रहे है वो हरियाणा सरकार का बहुत धन्यवाद कर रहे है कि सरकार ग़रीबों के हितों का इतना ध्यान रख रही है। मंत्री अनिल विज का ये कहना है कि आने वाले समय में आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा।