• आढती की फर्म आर्यन ट्रेडिंग कम्पनी का भी 15 दिन के लिए लाइसेंस रद्द
  • सनौली अनाज मंडी में यूपी नंबर की गेहूँ सहित ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़े जाने पर हुई कारवाई

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। रविवार को डीसी वीरेन्द्र दहिया के निर्देश पर गेहूँ खरीद के मद्देनजर जिला मंडी अधिकारी महावीर सिंह सहित तमाम सबंधित अधिकारियों ने सनौली अनाज मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान सनौली अनाज मंडी में स्थित आर्यन ट्रेडिंग फर्म पर यूपी नंबर की एक ट्रेक्टर ट्रॉली गेहूँ सहित पकड़ा गई। जिला मंडी अधिकारी ने इस पूरे मामले के बारे में डीसी विरेन्द्र दहिया को अवगत करवाया। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने तुरंत प्रभाव से उक्त फ़र्म का 15 दिन के लिए लाइसेंस रद्द सहित मार्किट कमेटी के सहायक सचिव को चार्ज शीट करने के आदेश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार बलवान सिंह भी उपस्थित थे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook