Aaj Samaj (आज समाज),Aryan Global Public School Shera, पानीपत :सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड कक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया, विद्यार्थियों ने स्कूल में आना आरंभ कर दिया। जैसे ही विद्यालय के स्टाफ ने परिणाम को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अगर हम यहां पर 12वीं कक्षा के परिणाम के बारे में बात करें तो हर तीसरे बच्चे ने मेरिट हासिल की है जो विद्यालय के स्टाफ के लिए एक बड़ी ही खुशी की बात है। परिणाम देखने के बाद विद्यालय के टॉपर्स को विद्यालय में आमंत्रित किया गया और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के टॉपर्स को माला पहनाकर के उनका स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको आशीर्वाद दिया गया।
12वीं कक्षा साइंस संकाय में स्नेहा ने 95 प्रतिशत लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया
अगर हम अंको की बात करें तो 12वीं कक्षा में ने साइंस संकाय में छात्रा स्नेहा ने 95 प्रतिशत, हिमांशी 94 प्रतिशत, नताशा 91 प्रतिशत एवं कला संकाय में प्रेरणा ने 92 प्रतिशत और अंशु ने 90 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया और अगर हम दसवीं कक्षा के परिणाम की बात करें तो छात्रा साक्षी ने 95 प्रतिशत, तनवी ने 94 प्रतिशत, रीतिका ने 91 प्रतिशत और खुशबू ने 91 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम ब्लॉक में रोशन किया है। विद्यालय आने वाले समय में भी विद्यार्थियों के अच्छे परिणाम के लिए प्रतिबद्ध है। निदेशक सोहन सिंह व प्रिंसिपल नीरज शर्मा ने विद्यार्थियों और सभी अध्यापकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।