Arya Veerangana Dal : आर्य वीरांगनाओं ने किया योग का प्रदर्शन  

0
296
Panipat News/Arya Veerangana Dal
Panipat News/Arya Veerangana Dal

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Veerangana Dal,पानीपत:

आर्य समाज मॉडल टाउन में नौ दिवसीय राष्ट्रीय सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल के शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया। आर्य वीरांगनाओं ने करतब और योग दिखाकर सबको हैरत में डाल दिया। यह शिविर आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल, आर्य समाज मॉडल टाउन, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा व सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा था। इस मौके पर साध्वी उत्तमा यति भी विशेष रूप से मौजूद रही और आर्य वीरांगनाओं व्यवहारिक जीवन में जीने का तरीका और अच्छे संस्कारों का महत्व बताया।

 

वर्तमान दौर में बेटियों को जागरूक होने की आवश्यकता : सुमित्रा अहलावत

आर्य समाज मॉडल टाउन के प्रधान शशि चड्डा ने कहा कि महिला आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। उनको अपनी रक्षा स्वयं करनी चाहिए। वे आगे आकर इनको सीखेंगी तो समय आने पर इनका प्रदर्शन कर खुद को साबित कर सकती हैं। सुमित्रा अहलावत ने कहा कि वर्तमान दौर में बेटियों को जागरूक होने की आवश्यकता है साथ ही अपनी रक्षा स्वयं करने में सक्षम बनना जरूरी है। शिविर में 80 आर्य वीरांगनाओं ने भाग लिया।