पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड के दसवीं के दो विद्यार्थियों ने वेटलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए अंडर–14 में विकेश ने गोल्ड और केशव ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शुरू से ही वैदिक संस्कार और खेल भावना के लिए जाना जाता है , यही कारण है कि हर वर्ष होने वाले खेलों में विद्यालय के बच्चों की अलग छाप रहती है। विद्यालय की प्रबंधन समिति प्राचार्य और कोच हमेशा बच्चों में खेल की भावना को देखते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए सभी संसाधन प्रदान करते हैं। हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलों में शिवाजी स्टेडियम मॉडल टाउन पानीपत में हुए वेटलिफ्टिंग के मुकाबले में विद्यालय के विकेश और केशव ने अपना दमखम दिखाते हुए सभी विद्यालय के प्रतिद्वंदियों को मात दी। विद्यालय ने इस से पहले क्रिकेट, कबड्डी, शॉट पुट आदि खेलों में भी बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है। आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रबंधक समिति और प्राचार्य मनीष घणघस ने केशव और विकेश को बधाई दी और आगे राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएं दी।