आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में छात्र खिलाड़ी दीपांशु द्वारा यूथ गेम्स (अंडर – 18) में स्वर्ण पदक लाने पर विद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रबन्धक रामपाल जागलान रहे तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबन्धक समिति के सदस्य डा. रमेश कुमार रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। समारोह का प्रारंभ दैनिक हवन यज्ञ से शुरू किया गया तथा शान्ति पाठ से समाप्त किया।
खेल भी शिक्षा का एक अंग होते हैं
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र खिलाडी़ दीपांशु को यूथ गेम्स (अंडर-18) में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा शुभम को खेल हरियाणा बोक्सिंग में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि रामपाल जागलान द्वारा 1100 रुपए – 1100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रामपाल जागलान ने कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए उत्तम शिक्षा का होना बेहद जरूरी है, लेकिन खेल भी शिक्षा का एक अंग होते हैं। एक प्रसिद्ध कहावत भी है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है। खेल मनुष्य को शारीरिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है।
हर प्रकार के खेल विद्यालय में पढने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क
यह हमारे लिए अत्यन्त गर्व का विषय है कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार के खेल विद्यमान है, जो कि विद्यालय में पढने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क है। प्राचार्य मनीष घनगस ने कहा कि खेल मनुष्य में सामाजिकता की भावना का अभ्युदय करते हैं। जब दो टीम आपस में खेलती है, तो मन के अन्दर की अलगाव और कटुता की भावना स्वतः ही समाप्त हो जाती है और उनमें परस्पर सौहार्द्र और बन्धुत्व की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।