आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया

0
282
Panipat News/Arya Senior Secondary School results declared
Panipat News/Arya Senior Secondary School results declared
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दैनिक हवन यज्ञ से प्रांरभ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रबन्धक रामपाल जागलान रहे तथा विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि महोदय ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामपाल जागलान ने बताया कि बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है।

शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका

स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को प्राथमिक शिक्षाए माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा जैसे को तीन भागों में बाँटा गया है। शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं। हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैंए जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने कहा कि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जो कि शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। प्राचार्य मनीष घनगस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को ध्यान में रखते हुए विद्यालय इस सत्र से बेटियों के लिए भी इस विद्यालय में प्रांरभ कर रहा है, ताकि बेटियों को भी आगे बढने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि बेटियों के लिए फीस में 50 प्रतिषत की छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook