• विद्यालय प्रबन्धक समिति की बैठक आयोजित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के परिसर में विद्यालय प्रबन्धक समिति के नव नियुक्त प्रधान विरेन्द्र आर्य की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस, विद्यालय की प्रबन्धक समिति के मैनेजर रामपाल जागलान व कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह आर्य ने नव नियुक्त प्रधान विरेन्द्र आर्य का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत। विद्यालय की कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों व अधिकारियों ने प्रधान विरेन्द्र आर्य को ओ३म् का पटका पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया।

बेटियों को विद्यालय में प्रवेश लेने पर फीस में 50 प्रतिशत की छूट

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 मार्च को आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय की 75वीं जयन्ती के अवसर पर अमृत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्यपाल गुजरात आचार्य देवव्रत मुख्य अतिथि होगें। जिसमें विद्यालय के पुरातन अध्यापकों व पुरातन छात्रों को आमन्त्रित किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में तैयारियां शुरू हो चुकी है। उन्होने बताया कि विद्यालय में इसी वर्ष से बेटियों के लिए भी शिक्षा का प्रबन्ध किया गया है। बेटियों को विद्यालय में प्रवेश लेने पर फीस में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।