आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के परिसर में भारत स्काउट एण्ड गाईड की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया रहे। विशिष्ठ अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल तथा जिला पानीपत के स्काउट्स के हैड गुलाब सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राचार्य मनीष घनगस को जिला शिक्षा अधिकारी पानीपत, उप जिला शिक्षा अधिकारी, गुलाब सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
पूरे वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य मनीष घनगस ने बताया कि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का पूरे वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय के स्काउट्स इन्चार्ज रघुवीर दत्त को इस बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही बच्चा प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखता रहता है। जीवन का सबसे अहम पहलू विद्यार्थी जीवन को माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यही वह समय होता है जब कोई भी व्यक्ति अपने जीवन के सार को सीख पाता है। यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में पूर्ण रूप से सफल होता है, तो उसके पीछे विद्यार्थी जीवन ही होता है। जब उसने अपने जीवन के कठिन पहलुओं को सार्थक बनाया होता है और कई सारी ऐसी बातों को सिखा होता है, जिनके माध्यम से वह अपने जीवन को आगे बढ़ाता है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।