पूर्व छात्र सुरेन्द्र कुमार के एसडीएम पद पर नियुक्त होने पर विद्यालय प्रबन्धन ने किया अभिनंदन

0
232
Panipat News/Arya Senior Secondary School Panipat
Panipat News/Arya Senior Secondary School Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में विद्यालय के पुरातन छात्र सुरेन्द्र कुमार के एसडीएम पद पर नियुक्त होने पर विद्यालय के प्रबन्धक रामपाल जागलान तथा प्राचार्य मनीष घनगस द्वारा स्वागत और अभिनन्दन किया गया। विद्यालय के पुरातन छात्र सुरेन्द्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन करना नहीं है, हालांकि, इसका अर्थ खुश रहने, दूसरों को खुश करने, समाज में रहने, चुनौतियों का सामना करने, दूसरों की मदद करने, बड़ों की देखभाल करने, दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करने आदि के तरीकों को सीखना है।

शिक्षा एक स्वस्थ्य भोजन की तरह

शिक्षा एक स्वस्थ्य भोजन की तरह है जो हमें आन्तरिक और बाहरी दोनों तरीके से पोषित करती है। ये हमें आन्तरिक रुप से मजबूत बनाती है और हमारे व्यक्तित्व के निर्माण और ज्ञान देने के द्वारा हमें बहुत ज्यादा आत्मविश्वास देती है। उन्होने कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में जाएं उसी क्षेत्र में मन लगाकर अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए अध्ययन करें। समारोह में प्राचार्य मनीष घनगस व प्रबन्धक रामपाल जागलान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नवरत्न, हरपाल अहलावत, अंकित शर्मा, सोनू वर्मा मौजूद रहे।