रूचि और समय की मांग के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं की संकाय का चुनाव करें : प्राचार्य मनीष घनगस 

0
455
Panipat News/Arya Senior Secondary School Panipat
Panipat News/Arya Senior Secondary School Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के परिसर में कक्षा दसवीं के छात्र अनुपम ने 466 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इस विद्यालय के 74 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। परीक्षा में इस विद्यालय का परिणाम 91 प्रतिशत रहा है, इस परीक्षा में विद्यालय के 15 छात्रों ने मैरिट प्राप्त की है। शनिवार को विद्यालय के मैरिट प्राप्त सभी छात्रों को प्रबन्धक समिति की ओर से विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया।

 

 

Panipat News/Arya Senior Secondary School Panipat
Panipat News/Arya Senior Secondary School Panipat

पुस्तके निःशुल्क प्रदान की जाएगी

इस अवसर पर प्राचार्य मनीष घनगस व समिति सदस्य एवं आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओमदत्त आर्य और वरिष्ठ प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया। प्राचार्य मनीष ने कहा कि बच्चों को अपनी रूचि और समय की मांग के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं की संकाय का चुनाव करना चाहिए तथा माइंड सैट और समय प्रबन्धन करते हुए कक्षा बारहवीं में भी इसी प्रकार विद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए। इस विद्यालय की ओर से इस उपलब्धि के लिए उन्हे हर प्रकार की पुस्तके निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, नवरत्न, सोनू वर्मा, हरपाल,  रघुवीर दत्त, अनिल कुमार उपस्थित रहे।