Panipat news आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने कबड्डी में खंड स्तर पर लहराया परचम 

0
161
Arya Senior Secondary School hoisted the flag in Kabaddi at the block level
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने अपने विद्यालय की अंडर-19 की कबड्डी टीम का स्वागत किया हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलों में विद्यालय की कबड्डी टीम ने खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय की टीम ने प्रथम मैच में बड़ौली के सरकारी विद्यालय की टीम को हराया। उसके बाद सेमी–फाइनल मैच में विद्यालय की टीम ने आर्य बाल भारती विद्यालय की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में सरकारी विद्यालय किशनपुरा की टीम को हराकर खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की कबड्डी टीम के कोच  सुरजीत अहलावत का योगदान सबसे ज्यादा रहा जिन्होंने बच्चों में जीत की भावना और जुनून पैदा किया विद्यालय की प्रबंधन समिति और प्राचार्य ने सभी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।