आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र अनुपम विद्यालय में प्रथम

0
501
Panipat News/Arya Senior Secondary School class 10th student anupam first in school
Panipat News/Arya Senior Secondary School class 10th student anupam first in school
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के परिसर में कक्षा दसवीं के छात्र अनुपम ने 466 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रबन्धक रामपाल आर्य व प्राचार्य मनीष घनगस ने अनुपम के अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इस विद्यालय के 74 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। परीक्षा में इस विद्यालय का परिणाम 91 प्रतिशत रहा है।

 

 

Panipat News/Arya Senior Secondary School class 10th student anupam first in school
Panipat News/Arya Senior Secondary School class 10th student anupam first in school
प्राचार्य मनीष ने कहा है कि शनिवार को पास हुए सभी छात्रों को प्रबन्धक समिति की ओर से विद्यालय परिसर में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओमदत्त आर्य, कोषाध्यक्ष अशोक आर्य, जितेन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा, कुशाल सहगल, मुकेश शास्त्री, नवरत्न, सोनू वर्मा, सीमा, हरपाल, सुन्दर, प्रवीण वर्मा, रघुवीर दत्त, अनिल कुमार, अंकित उपस्थित रहे।