Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School, पानीपत: आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के परिसर में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। प्राचार्य मनीष घनगस ने स्वयं सेवकों व एनसीसी के सीटीओ विनोद कुमार, मुकेश कौशिक व अनिल पीटीआई के साथ मिलकर पौधारोपण किया। प्राचार्य मनीष घनगस ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हो या कोई भी वस्तु सब पर्यावरण के अन्तर्गत आती है। पर्यावरण से हमें बहुत कुछ मिलता है, लेकिन इसके बदले में हम क्या करते हैं? हम अपने स्वार्थाें के लिए पर्यावरण को प्रदूषित करते जा रहे है।
पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य
हमारे द्वारा की गई हर गतिविधि का चाहे वह अच्छी हो या बुरी सभी का पर्यावरण पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि हम अपनी निजि सुख सुविधाओं के लिए पर्यावरण को प्रदूषित करते जा रहे है। हम यह नहीं जान पा रहे हैं कि अपनी सुख सुविधाओं के लिए तथा पर्यावरण को प्रदूषित करके हम अपने सर्वनाश को निमन्त्रण दे रहे हैं। विनोद कुमार सीटीओ ने स्वयं सेवकों को बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। हम सभी को मिलकर इस कर्तव्य को निभाना चाहिए तथा प्रदूषण को रोकने के लिए सकराकर को समय समय पर लोगों के जागरूक करते रहना चाहिए। इस अवसर पर समस्त एन सी सी के कैडिट्स, अनिल कुमार, मुकेश कौशिक मौजूद रहे।