आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय की सफलता के 75 वर्ष पूरे होने पर यह पर्व अमृत उत्सव के रूप में मनाया गया, इसमें मुख्य अतिथि आचार्य देवव्रत महामहिम राज्यपाल गुजरात रहे। विशिष्ट अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक रामपाल जागलान ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल गुजरात आचार्य देवव्रत ने संबोधित करते हुए कहा कि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत को एक अत्यंत मेहनती कर्मठ व ईमानदार प्राचार्य मनीष घनघस मिला है, जिनके कार्यकाल में विद्यालय आज ऊंचाई की बुलंदियों को छू रहा है।
प्राचार्य मनीष घनघस ने स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सी नई चीजों को पहल की
प्राचार्य मनीष घनघस ने स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सी नई चीजों को पहल की। सीबीएसई की मान्यता तथा महर्षि दयानंद बाल गुरुकुल भवन का निर्माण कार्य करवाना, विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना, विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करना, विद्यालय में आचार्य बलदेव बुक बैंक स्थापित करना, भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला रसायन विज्ञान प्रयोगशाला व जीव विज्ञान प्रयोगशाला में अनेकों प्रकार के उपकरण खरीद कर उन्हें आधुनिकतम प्रयोगशाला बनाना इत्यादि कार्य इन्हीं के कार्यकाल में हुए हैं। राज्यपाल गुजरात आचार्य देवव्रत ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्राचार्य मनीष घनघस की देखरेख में स्कूल आगे भी बहुत तरक्की करता रहेगा।