Aaj Samaj (आज समाज), Arya Pratinidhi Sabha,पानीपत : हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रांत स्तरीय मीटिंग का आयोजन स्थानीय आर्य बाल भारती विद्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें प्रदेश भर के अंतरंग सदस्य और कॉलेजियम सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान राधाकृष्ण आर्य ने की। प्रांतीय मीटिंग की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ हुई और समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक

इस अवसर पर राज्यपाल गुजरात के कार्यकारी अधिकारी डॉ राजेंद्र विद्यालंकार ने आगामी 2 वर्षों तक हरियाणा में होने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती जन्म जयंती कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यह शुभ अवसर हमें प्राप्त हुआ है और हमें इसका लाभ उठाते हुए जन जन तक महर्षि दयानंद सरस्वती के कार्यों और शिक्षाओं को पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशाखोरी और अनेक सामाजिक बुराइयां समाज में विद्यमान हैं, उन्हें जड़ से मिटाने के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उन्हें जागरूक करना बेहद आवश्यक है।

कार्यक्रमों का आयोजन खंड स्तर और गांव स्तर तक किया जाएगा

उन्होंने कहा कि आगामी 2 वर्षों में हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा प्रदेश भर में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें प्राकृतिक खेती, महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं का प्रचार एवं प्रसार समेत अन्य विषयों पर सभी कार्यक्रम केंद्रित होंगे। प्रदेशभर में इन कार्यक्रमों का आयोजन खंड स्तर और गांव स्तर तक किया जाएगा, जिसमें आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रचार मंडलियों के माध्यम से जन-जन को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी धर्मदेव, स्वामी ऋषि पाल, उमेद सिंह आर्य, आर्य रणदीप कादयान, राजेंद्र जागलान, रामपाल आर्य, विशाल आर्य, वीरेंद्र, सत्यवान आर्य, नवीन आर्य, रमेश आर्य, राहुल आर्य, और सुमित्रा आर्य ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर सभी अंतरंग एवं कॉलेजियम सदस्य उपस्थित रहे।