हरियाणा

Arya Pratibha Samman Ceremony : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में आर्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Pratibha Samman Ceremony,पानीपत: आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में आर्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान आर्य रणदीप कादियान रहे। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक जसवीर आर्य रहे। अध्यक्षता उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक रामपाल आर्य,  कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक मुख्य वक्ता के रूप में रहे। यह जानकारी आचार्य आर्य सत्यवान मलिक ने दी।

वर्तमान परिवेश में मानव जीवन स्वस्थ रखना भी दुर्लभ

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान रणदीप कादियान ने कहा कि यूं तो जीवन सभी प्राणियों का महत्वपूर्ण होता है, लेकिन मनुष्य जीवन सबसे अधिक दुर्लभ है और वर्तमान परिवेश में मानव जीवन स्वस्थ रखना भी दुर्लभ है। 100 साल के सुखी जीवन की अवधारणा को चिकित्सक ही साकार कर सकते हैं। यही कारण है कि भारत में गुरु को गोविंद का दर्जा दिया जाता है। डॉक्टर को भी भगवान के समान माना जाता है। उन्होंने कहा कि मां जन्म देती है गुरु जीवन को संवारता है और डॉक्टर जीवन बचाता है। उसे सुखी जीवन का रूप देता है। इसी लिए छात्रों को गणित, विज्ञान, प्राणी विज्ञान और संस्कृत जैसे विषयों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

पिता बीमार हुए तो कोमल ने डॉक्टर बनने की ठानी

उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा कोमल ने नीट की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके हरियाणा का नाम रोशन किया है। कोमल ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की वर्ष 2023 की नीट की परीक्षा में 631 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के अन्य छात्रों को कोमल से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोमल एक सामान्य परिवार से संबंध रखती है। इनके पिता का नाम कृष्ण गोपाल मां का नाम मीनाक्षी है। गांव बल्ला करनाल के निवासी हैं। कोमल की मां मीनाक्षी ने बताया कि एक बार इसके पिता कृष्ण गोपाल बहुत बीमार हुए थे तभी से कोमल ने डॉक्टर बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया था और कक्षा ग्यारहवीं में मेडिकल साइंस को चुना और सीबीएसई की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा दसवीं में भी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। कोमल की मां मीनाक्षी ने बताया कि कोमल प्रतिदिन 12 घंटे तक पढ़ाई करती है और मैं भी जब तक वह पढ़ती है तब तक जागती हूं और उसके लिए दूध और चाय बनाकर तैयार रखती हूं। उन्होंने बताया कि अब तक उनके परिवार में इतने अंक किसी भी बच्चे ने प्राप्त नहीं किए हैं।

कोमल ने यह उपलब्धि हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक जसवीर ग्वालडा ने कहा कि एक लड़की को शिक्षित बनाने में दो परिवार शिक्षित हो जाते हैं और कोमल ने यह उपलब्धि हासिल करके पानीपत करनाल ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अब चिकित्सा वैज्ञानिक कैंसर जैसे असाध्य रोग को ठीक करने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज कोमल की मां मीनाक्षी को सम्मानित करके आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल ने सराहनीय कार्य किया और जुलाई में फिर जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में पुन: कोमल और अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा।
Anurekha Lambra

Recent Posts

Jhajjar News: हरियाणा एससी आयोग के चेयरमैन आज झज्जर में सुनेंगे शिकायतें

संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…

25 minutes ago

Punjab Farmers Protest: केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने पर किसानों ने टाला सांसदों का घेराव

किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…

33 minutes ago

Haryana MBBS Scam: हरियाणा में एमबीबीएस घोटाले में आंसर शीट से छेड़छाड़ के तथ्य मिले

कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…

48 minutes ago

Maha Kumbh News : रविवार को 44.9 लाख श्रद्धालुओं ने किया कुंभ स्नान

अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…

60 minutes ago

Haryana News: हरियाणा में बस स्टैंड के भीतर जाएंगी सभी रोडवेज बसें: अनिल विज

बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…

1 hour ago

Kaithal News: कैथल में बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज

अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…

1 hour ago