आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की खिलाड़ी विंका ने बॉक्सिंग में पाया गोल्ड मेडल

0
210
Panipat News/Arya Postgraduate College player Vinka got gold medal in boxing
Panipat News/Arya Postgraduate College player Vinka got gold medal in boxing
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की खिलाड़ी विंका ने रोहतक में 13 से 17 तक आयोजित ओपन खेलो इंडिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
खिलाड़ी विंका के महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और खिलाड़ी विंका के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने कॉलेज शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि  महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में देश व प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर प्रो. सतबीर, प्राध्यापिका मामनी सैनी, राजेश टुर्ण, राजेंद्र देशवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।