आर्य पीजी कॉलेज के बी.एससी नॉन मेडिकल चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में पाया स्थान

0
206
Panipat News/Arya PG College's B.Sc Non Medical 4th semester students found place in KUK's merit list
Panipat News/Arya PG College's B.Sc Non Medical 4th semester students found place in KUK's merit list
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा बी.एससी नॉन मेडिकल चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। जिसमें आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्थान बनाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा सहित अन्य स्टाफ को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत व लगन से महाविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रयास रंग ला रहे हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है, उन्होंने आह्वान किया कि निरंतर लक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थी आगे बढ़ते रहें। डॉ. अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षी रावल ने 518 अंक लेकर पांचवा स्थान, वंदना ने 514 अंक लेकर छठा स्थान, निष्ठा, रिद्धि और नितिका ने 509 अंक लेकर आठवां स्थान, अनु ने 504 अंक लेकर 11वां और आस्था ने 498 अंक लेकर 14 वां स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर प्रो. सुदेश, प्रो. शिखा गर्ग, डॉ. शिवनारायण, डॉ. संदीप गुप्ता, प्रो. उमेद सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook