ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में आर्य पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास

0
213
Panipat News/Arya PG College students created history in All India Inter University Youth Festival
Panipat News/Arya PG College students created history in All India Inter University Youth Festival
  • छह विधाओं में प्रथम व एक विधा स्थान हासिल कर थिएटर विधा में जीती ओवर ऑल ट्रॉफी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में आर्य पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने इतिहास रचकर कॉलेज का नाम पूरे देश में रोशन किया। केयूके का प्रतिनिधित्व करते हुए मकॉलेज के विद्यार्थियों ने छह विद्याओं में प्रथम व एक विद्या में तृतीय स्थान प्राप्त कर और थिएटर में ओवर ऑल ट्रॉफी जीती। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन बैंगलोर की जैन युनिर्सिटी में 24 से 28 फरवरी तक किया गया। शुक्रवार को विजेता प्रतिभागियों का कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर कॉलेज प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर, अरूण आर्य, प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता व सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा शानदार स्वागत किया गया।

यह उपलब्धि केवल आर्य कॉलेज की नहीं अपितु पूरे हरियाणा प्रदेश की है

प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि यह उपलब्धि केवल आर्य कॉलेज की नहीं अपितु पूरे हरियाणा प्रदेश की है। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ. रामनिवास, प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, डॉ.विजय सिंह, डॉ.नीलू खालसा, अकरम खान सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को  बधाई दी। उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने 36 वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में केयू का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें केयू ने कुल 18 विधाओं में भाग लिया व 15 विधाओं में पुरस्कार जीत इतिहास रच दिया।

आर्य कॉलेज युवा महोत्सव में लगातार 16 बार प्रथम स्थान

उन्होंने बताया कि इससे पहले केयू ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में इतने पुरस्कार हासिल नहीं किए थे, ये केवल आर्य कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि छह विधाओं में प्रथम व एक विधा में तृतीय स्थान हासिल कर थियेटर में ओवर ऑल ट्रॉफी केयूके ने हासिल की। साथ ही उन्होंने बताया यह भी बताया कि करनाल जोन में आर्य कॉलेज ने युवा महोत्सव में लगातार 16 बार प्रथम स्थान व छह बार इंटर ज़ोनल में प्रथम स्थान वहीं 6 बार ही रत्नावली महोत्सव में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं

आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने कई बार भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशियन इंटर यूनिवर्सिटी फेस्टिवल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कॉलेज का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हमारे होनहार विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम आज पूरे देश में विदेशों में रोशन कर रहे हैं। डॉ.रामनिवास ने अपने वक्तव्य में बताया कि आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वन एक्ट प्ले, स्किट, मिमिक्री, फॉक डांस हरियाणवी, फॉक ऑर्केस्ट्रा व प्रोशेशन में प्रथम स्थान व माईम में तृतीय स्थान हासिल कर पूरे भारतवर्ष में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।