आर्य पीजी कॉलेज ने 43वें इंटर जोनल युवा महोत्सव में 5वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर रचा इतिहास

0
233
Panipat News/Arya PG College created history by winning the overall trophy for the 5th time in the 43rd Inter Zonal Youth Festival
Panipat News/Arya PG College created history by winning the overall trophy for the 5th time in the 43rd Inter Zonal Youth Festival
  • 28 विधाओं में पुरस्कार जीतकर नृत्य व थिएटर की ओवर ऑल ट्रॉफी पर भी किया कब्जा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के 43वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का आयोजन आरकेएसडी महाविद्यालय, कैथल में 16 से 18 दिसंबर तक किया गया। जिसमें 70 से ज्यादा महाविद्यालयों के पांच जोन के प्रतिभागियों ने 42 विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां दी। इंटर जोनल युवा महोत्सव में भी आर्य महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

विजेता प्रतिभागियों को बधाई देकर कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला व सभी सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देकर कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि इस जीत का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के कुशल नेतृत्व को जाता है। महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि प्रबंधन समिति का हमेशा यह प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं निरंतर उपलब्ध करवाई जाए।

28 विधाओं में पुरस्कार जीत कर 5वीं बार ओवर ऑल ट्रॉफी हासिल की

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए अपने संदेश में बताया कि 43वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का आयोजन आरकेएसडी महाविद्यालय, कैथल में 16 से 18 दिसंबर तक किया गया। आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों ने 31 विधाओं में भाग लिया और 28 विधाओं में पुरस्कार जीत कर 5वीं बार ओवर ऑल ट्रॉफी हासिल की। साथ ही उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज करनाल जोन में लगातार 17 बार विजेता बनता आ रहा है। पाँच बार रत्नावली में ओवर ऑल ट्रॉफी हासिल कर व कई बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का और कई बार साउथ एशियन इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है।

फरवरी माह में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा

साथ ही उन्होंने कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ. रामनिवास, मीनाक्षी चौधरी, डॉ. विजय सिंह, डॉ. नीलू खालसा, प्राध्यापक अकरम खान,दीक्षा नंदा समेत सभी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। डॉ. रामनिवास ने बताया फरवरी माह में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा। विद्यार्थियों की परीक्षा के बाद हमारे प्रतिभागी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल की तैयारियों में लग जाएंगे और हमें पूरा विश्वास है की वहां पर हमारे विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन कर अपने कॉलेज जिले व अपने प्रांत का नाम जरूर रोशन करेंगे।
ये रहे इंटर जोनल युवा महोत्सव के परिणाम  
ग्रुप डांस हरियाणवी, रसिया ग्रुप डांस, सोलो डांस हरियाणवी मेल, सोलो डांस हरियाणवी फिमेल, ग्रुप डांस जनरल, वन एक्ट प्ले हिंदी, माईम, मिमिक्री, हरियाणवी हास्य नाटिका, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, फॉक इंस्ट्रूमेंटल सोलो, इंडियन आर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान हासिल किया। कोरियोग्राफर, पॉप सॉन्ग हरियाणवी, रिचुअल्स, साँग, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो परकशन, डेक्लेमेशन इन संस्कृत, सिम्पोजियम में द्वितीय स्थान हासिल किया। हरियाणवी समूह गायन, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो, क्ले मॉडलिंग, ग्रुप सॉग जनरल, ग्रंप सॉग वेस्ट्रन, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो नॉन परकशन, पोएटिकल सिम्पोजियम, वेस्टर्न वोकल सोलो में तृतीय स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन

ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook