आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा जिज्ञासा ने परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा जिज्ञासा का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने भव्य स्वागत किया, साथ ही मुंह मीठा करवाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि 24 से 29 अक्टूबर तक मुंबई में परमाणु ऊर्जा विभाग के हेड क्वार्टर द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से चयनित हुए 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया था

इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से चयनित हुए 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें आर्य महाविद्यालय की छात्रा जिज्ञासा ने विषय “न्यूक्लियर पावर सिक्योर्ड एनर्जी सोर्स टुवर्ड्स आत्मनिर्भर भारत” पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें छात्रा जिज्ञासा ने पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जो कि हम सभी के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने बताया की विजेता छात्रा को बीस हजार रुपए नगद पुरस्कार, व प्रशस्ति पत्र परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार द्वारा व 51 सौ रुपए नगद महाविद्यालय द्वारा देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook