केयूके इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में आर्य महाविद्यालय ने हासिल किया दूसरा स्थान

0
170
Panipat News/Arya Mahavidyalaya secured second position in KUK Inter Zonal Cricket Tournament
Panipat News/Arya Mahavidyalaya secured second position in KUK Inter Zonal Cricket Tournament
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 2 से 6 फरवरी को आयोजित इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

आयोजन 2 से 6 फरवरी के बीच कुरुक्षेत्र के प्रागंण में करवाया गया

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 6 फरवरी के बीच कुरुक्षेत्र के प्रागंण में करवाया गया था। आर्य महाविद्यालय की टीम ने यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट(यूटिडी) कुरुक्षेत्र को 10 रन से और एस.डी अम्बाला कैंट को 48 रन से हराकर द्वितीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र शिवम त्यागी बीटीएम (प्रथम वर्ष), सुशील एमए अर्थशास्त्र (तृतीय वर्ष), प्रतीक खासा एमए अंग्रेजी (प्रथम वर्ष), करण शर्मा एमए अर्थशास्त्र (प्रथम वर्ष) चार खिलाड़ियों का चयन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम में कोचिंग कैम्पस के लिए हुआ है।

ईमानदारी से मेहनत कर खेल के क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं

प्राचार्य ने कहा कि आज के समय में ईमानदारी से मेहनत कर खेल के क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं, जैसे हमारे हरियाणा के ही नीरज चोपड़ा ने विश्व स्तर पर अपने देश का नाम रोशन किया है और हमें हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों से भी उम्मीद है कि वो भी इसी तरह देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर प्राध्यापिका मामनी सैनी, प्रो.राजेश टुर्ण, प्रो. राजेन्द्र देशवाल, सुधांशु प्रभाकर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।