अंडर-19 जैवलिन थ्रो में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आर्य गर्ल्स ने स्वर्ण पदक हासिल किया

0
292
https://www.aajsamaaj.com/state/haryana/panipat-news-ansha-a-member-of-the-youth-warriors-association-celebrated-her-birthday-by-going-to-the-slums/
https://www.aajsamaaj.com/state/haryana/panipat-news-ansha-a-member-of-the-youth-warriors-association-celebrated-her-birthday-by-going-to-the-slums/
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीबीएसई अंडर 17, 19 एथलेटिक्स टूर्नामेंट जो 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक झज्जर जिले के झारली में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 1000 खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में आर्य गर्ल्स की 12 खिलाड़ियों ने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। अंडर-19 जैवलिन थ्रो में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आर्य गर्ल्स ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 400 मीटर रेस में दीपिका ने स्वर्ण पदक और 200 मीटर रेस में सिल्वर पदक आर्य गर्ल्स के नाम किया।

खेल हमारे स्वास्थ्य शरीर का अमूल्य धन

दिलजीत, पूजा, सानिया और ज्योति ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 4×100 रिले रेस में गोल्ड मेडल हासिल करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। अंडर-17 आर्य गर्ल्स टूर्नामेंट कोच प्रदीप मलिक ने कुशल निर्देशन में आर्य गर्ल्स के नाम रहा। विद्यालय में सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य शरीर का अमूल्य धन है। प्रबंधक समिति के सदस्यों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए तथा विद्यालय में खेलों के विकास के लिए यथासंभव सहयोग करने के लिए अपना विश्वास दिखाया।