Aaj Samaj (आज समाज), Arya Girls Senior Secondary School, पानीपत : आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड के शानदार परीक्षा परिणाम के दृष्टिगत छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधान सुमित्रा आर्य रही। अध्यक्षता प्राचार्य स्वीटी छिकारा ने की। आर्य बाल भारती विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र सिंह आर्य और विद्यालय प्रबंधक प्रमोद आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक समिति की सदस्यता वीरमति आर्य और आर्य समाज काबड़ी प्रधान ओम दत्त आर्य मुख्य वक्ता के रूप में रहे। समारोह का शुभारंभ वैदिक प्रार्थना से शुरू हुआ और गायत्री मंत्र के साथ ही समारोह संपन्न हो गया।

12वीं में छात्रा शुभम व 10वीं में छात्रा विशाखा प्रथम

कक्षा 12वीं में कुल 76 छात्राओं में से चार के 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 18 छात्राओं की मेरिट और पूरी कक्षा की प्रथम श्रेणी से पास हुई। दसवीं कक्षा में 54 बच्चों में से 23 बच्चों की मेरिट रही तथा 4 बच्चों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक रहे। इस अवसर पर कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी शुभम ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तथा दसवीं कक्षा की छात्रा विशाखा ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

भविष्य में भी सम्मानित किया जाता रहेगा

समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधान सुमित्रा आर्य ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो सामान्य मानव को महामानव बना देती है। शिक्षा एक तपस्या ही नहीं एक साधना भी है। सुमित्रा आर्य ने कहा कि आर्य शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को उच्च कोटि की वैदिक संस्कार भी दिए जाते हैं। सुमित्रा आर्य ने घोषणा की कि विद्यालय में जो छात्राएं कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक परीक्षाओं में के विद्यालय में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेगी, उन्हें प्रबंधक समिति की ओर से भविष्य में भी सम्मानित किया जाता रहेगा।