आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारत वर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू का जन्म दिवस प्रतिवर्ष बालदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल भवन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं, जिसमें पानीपत जिले के अधिकांश स्कूूल भाग लेते हैं। इस वर्ष होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी
स्कूल की छात्राओं ने समूह नृत्य, समूह गीत, फन्सी डैस, पोस्टर मेकिंग, ड्रामेबाजी इत्यादि गतिविधियों में विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया और 44 ट्राफियां हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा और उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंनें बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे विद्यालय का गौरव हैं।
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
ये भी पढ़ें जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित