नार्थ जोन हॉकी टूर्नामेंट में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

0
429
Panipat News/Arya Girls Public School's hockey team made it to the semi-finals in the North Zone Hockey Tournament.
Panipat News/Arya Girls Public School's hockey team made it to the semi-finals in the North Zone Hockey Tournament.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल भारतीय राष्ट्रीय खेल हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। अपने इसी श्रेष्ठ प्रदर्शन के क्रम को जारी रखते हुए नार्थ जोन हॉकी टूर्नामेंट में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की हॉकी टीम ने अपने पूल के चारों मैच जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इस टूर्नामेंट मे नार्थ जोन से 20 टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल का रोमांचक मैच संत बाबा भाग सिंह जालंधर को छह गोल से कड़ी शिकस्त दी। विरोधी टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

विद्यालय की प्रबंधक समिति सदैव खेलों के प्रति समर्पित रहती है

फाइनल का मैच शाहाबाद के आरपीडीएवी के अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा। मैदान में पूरा समय दोनो टीमें एक दूसरे पर हावी रही। विद्यालय परिसर मे पूरी टीम और कोच धर्मेंद्र का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र शिंगला, प्रबंधक सीए कमल किशोर, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। विद्यालय की प्रबंधक समिति सदैव खेलों के प्रति समर्पित रहती है।

ये भी पढ़ें : नगरपालिका व दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन कर अग्निशमन विभाग के विलय का किया विरोध

ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook