Labor Day : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की जूनियर विंग ने श्रमिक दिवस मनाया

0
297
Panipat News/Arya Girls Public School celebrated Labor Day
Panipat News/Arya Girls Public School celebrated Labor Day
Aaj Samaj (आज समाज),Labor Day,पानीपत: आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल पानीपत के जूनियर विंग की कक्षा तृतीय से पंचम की छात्राओं ने श्रमिक दिवस अत्यंत उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्राओं को बताया गया कि श्रमिक दिवस का महत्व क्या है और हमें इसे किस प्रकार मनाना चाहिए कक्षा 5वीं की छात्राओं ने अत्यंत मनमोहक कार्ड बनाए। विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भेंट स्वरूप देकर आभार व्यक्त किया।

 

Panipat News/Arya Girls Public School celebrated Labor Day
Panipat News/Arya Girls Public School celebrated Labor Day

किसी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए

छात्राओं को समझाया गया कि हमें अपने काम से प्यार करना चाहिए। किसी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए। अपने सहायकों का धन्यवाद करना चाहिए। प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने बच्चों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रमिक दिवस साल में एक बार नहीं बल्कि प्रतिदिन मनाना चाहिए तथा उन सब का आदर करना चाहिए जो कि किसी भी तरह हमारी मदद करते हैं। जूनियर विंग के प्रभारी रितु गोयल ने इस अवसर पर बच्चों को शपथ दिलाई कि वे सभी सहायकों को धन्यवाद करेंगे व उनका सम्मान करेंगे।