Arya Girls Public School : नेशनल गेम्स में आर्य गर्ल्स की टीम ने जीता कांस्य पदक 

0
298
Panipat News-Arya Girls Public School
Panipat News-Arya Girls Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्रा पलक ने हरियाणा की ओर से 66 वें स्कूल नेशनल गेम्स ग्वालियर में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में देश की कुल 28 राज्यों ने भाग लिया। हरियाणा ने अपना पहला मैच महाराष्ट्र, दूसरा उत्तराखंड, तीसरा यूपी, चौथा मध्य प्रदेश, पांचवा मैच दिल्ली के साथ खेला और कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसके लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी की तरफ से हर संभव सहायता की और भविष्य और बच्चों को भविष्य में भी स्कूल की तरफ से बच्चे को हर सुविधाएं देने का वादा किया। पलक ने कोच धर्मेंद्र सिंह के पास 4 से 5 घंटे मैदान पर अभ्यास करती है। इसी उपलब्धि के लिए प्रिंसिपल मीनाक्षी अरोड़ा और प्रबंधक कमेटी ने बच्चों को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।