पानीपत। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के परिसर में नवीन कक्षा में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा एवं छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति परीक्षा का आयोजन हुआ। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत अधिक अंक पाने पर छात्रवृत्ति के रूप में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने पर प्रवेश शुल्क का 50 प्रतिशत ही लिया जाएगा। विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विद्यालय के प्रति रुचि दिखाई।
फन गेम्स और प्रयोगशालाओं की गतिविधियों का आनंद लिया
विद्यालय की छात्राओं और अध्यापकों ने विद्यालय में वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों से अभिभावकों को रूबरू करवाया। विद्यालय में प्रतिदिन हवन, खेलकूद, आर्ट, डांस, संगीत, वैज्ञानिक प्रयोग इत्यादि गतिविधियां सुचारू रूप से होती है। आज अभिभावकों को विद्यालय की सभी प्रयोगशालाओं और खेल के मैदान दिखाए सभी ने हॉकी मैच, फन गेम्स और प्रयोगशालाओं की गतिविधियों का आनंद लिया। विद्यालय की प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य एवं अध्यापक सदैव छात्रों की सहायता एव सहयोग के लिए तत्पर रहते है। आज विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के लिए 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आज की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं रोमांचक रही।