आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने एम कॉम फाइनल के परीक्षा के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के 4 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैरिट सूची में स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व साथ ही कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ मधु गाबा समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक बल्कि सांस्कृतिक और खेल कूद में भी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने शुक्रवार को एम कॉम चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए, इस परिणाम में आर्य कॉलेज की छात्रा सिमरन गर्ग ने 2329 अंक लेकर टॉप 10 की सूची में प्रथम स्थान, छात्रा जिया ने 2323 अंक लेकर द्वितीय स्थान, छात्रा रजनी खुराना ने 2318 अंक लेकर तृतीय स्थान व छात्रा दिव्या गोयल ने 2302 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता कहा कि हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक व सांस्कृतिक और खेल कूद में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर महाविद्यालय का ही नहीं अपने माता-पिता का भी नाम रोशन कर रहे है।