आर्य कॉलेज की रूपल व गरिमा केयूके की मेरिट सूची में पांचवें स्थान पर

0
260
Panipat News/Arya College's Rupal and Garima ranked fifth in the merit list of KUK
Panipat News/Arya College's Rupal and Garima ranked fifth in the merit list of KUK

आज समाज डिजिटल, Panipat News: 

पानीपत। बुधवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार के पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की दो छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में संयुक्त रूप से पांचवा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

 

 

गरिमा तोमर
गरिमा तोमर

पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी

आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने बधाई संदेश में मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जून को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा रुपल मिश्रा और गरिमा तोमर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए संयुक्त रूप से पांचवा स्थान हासिल किया।

 

रूपल मिश्रा
रूपल मिश्रा

दोनों छात्राएं पहले भी केयूके की मेरिट सूची में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल कर चुकी है

प्राचार्य ने जानकरी देते हुए बताया कि केयूके के टॉप 10 की सूची में रुपल मिश्रा एवं गरिमा तोमर ने संयुक्त रूप से 488 अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया। ज्ञात रहे कि दोनों छात्राएं पहले भी केयूके की मेरिट सूची में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल कर चुकी है। जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि जनसंचार विभाग के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल वर्क में भी रुचि लेते है। कॉलेज में समय- समय पर विद्यार्थियों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन कराया जाता है। जिसमें विभिन्न समाचार पत्रों एवं मीडिया संस्थानों के द्वारा छात्रों को इंटर्नशिप एवं जॉब ऑफर की जाती है।