पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.वॉक टेक्सटाइल, फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग विभाग और नगर निगम पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में भारत की पारंपरिक लोक कला को बढ़ावा देने का अनूठा प्रयास किया गया। विभाग के विद्यार्थियों ने कॉलेज की दीवार पर अद्धभुत मधुबनी चित्रकलाएं बनाकर लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने फैशन डिजाइनिंग व इंटिरियर डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. संतोष टिक्कू को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है कि मधुबनी पेंटिंग्स बिहार के मधुबनी जिले से आती है। यह वह क्षेत्र है जिसे राजा जनक का राज्य माना जाता है और यही कारण है कि पेंटिंग की इस शैली को मिथिला पेंटिंग के रूप में भी जाना जाता है। इस प्रकार की पेंटिंग्स शुरू में केवल महिलाओं द्वारा की जाती थी और आज भी इस क्षेत्र में ज्यादातर महिला चित्रकारों का दबदबा है। माना जाता है कि पेंटिंग्स उनकी आशाओं, सपनों और आकांक्षाओं को व्यक्त करती है और जब वे शादियों के लिए घरों को सजाती थीं तो उनकी खुशी छलक उठती थी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की दीवार पेंटिंग के रूप में शुरू हुई यह कला कपड़े, कैनवास, लकड़ी, कागज, क्रॉकरी और सजावट के सामान सहित विभिन्न माध्यमों पर सुंदर मधुबनी पेंटिंग विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई। उन्होंने बताया की पारंपरिक मधुबनी कला में अक्सर जटिल ज्यामितीय पैटर्न होते थे, जिसमे की पेंटिंग्स मुख्य रूप से पौधों, फलों और सब्जियों जैसे प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त रंगों का उपयोग करके बनाई जाती थी और अभी भी बनाई जाती हैं।

वहीं, उक्त जानकारी देते हुए फैशन डिजाइनिंग व इंटिरियर डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. संतोष टिक्कू ने बताया कि इन चित्रों को टेक्सटाइल और फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग विभाग के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत के साथ बनाया है। उन्होंने कहा की इस कार्य में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी कड़ी लगन और मेहनत की है। मधुबनी चित्रकारी को बनाने के लिए लगभग 40 विद्यार्थी निरंतर एक सप्ताह तक सुबह से शाम तक कार्य करते रहे। उन्होंने बताया की इस कार्य को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कॉलेज के प्राचार्य और नगर निगम पानीपत ने पूर्ण समर्थन, सामग्री और अन्य बुनियादी ढाँचा प्रदान किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. संतोष टिक्कू सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Also ReadRecipe : घर पर ही अपना पसंदीदा स्ट्रीट फूड रगड़ा पैटीज़ बनाएं