इंटर स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रही आर्य कॉलेज की टीम

0
361
Panipat News/Arya College team third place in Inter State Cricket Championship
Panipat News/Arya College team third place in Inter State Cricket Championship
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डीएवी कॉलेज अंबाला में आयोजित इंटर स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। शुक्रवार को विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज उप प्राचार्य डॉ नीरज ठाकुर और सांस्कृतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामनिवास ने स्वागत कर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेन्द्र देशवाल, समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

रेवाड़ी की टीम को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया

कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बधाई संदेश में कहा कि आज के समय में ईमानदारी से मेहनत कर खेल के क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं जैसे हमारे हरियाणा के ही नीरज चोपड़ा ने विश्व स्तर पर अपने देश का नाम रोशन किया है और हमें हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों से भी उम्मीद है कि वो भी इसी तरह देश का नाम रोशन करेंगे।
कॉलेज उप प्राचार्य डॉ नीरज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच मे डीएवी कॉलेज अंबाला में आयोजित इंटर स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज पानीपत की क्रिकेट टीम ने रेवाड़ी की टीम को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

मंजिल निर्धारित कर हमें निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए

रेवाड़ी और पानीपत की टीम के बीच खेले गए मैच में सचिन दहिया ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर मैच को रोमांचक मोड़ दे दिया। इस मैच में सचिन तंवर, शिवम त्यागी व सुशील ने भी अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मंजिल निर्धारित कर हमें निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। महाविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook