पानीपत। आर्य कॉलेज की तीन छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग खेलों में भाग लेकर अपने कॉलेज के साथ-साथ पानीपत जिले का भी नाम रोशन किया। आज कॉलेज प्रांगण में इन तीनों छात्राओं का कॉलेज में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, साथ ही कॉलेज प्रंबधक समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ कॉलेज प्राचार्य व प्राध्यापकों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों ने खेलों में हर समय देश का नाम रोशन किया है और पानीपत के आर्य कॉलेज की भागीदारी इसमें बहुत अहम रही है।

उन्होंने कहा कि हमें अपने कॉलेज के खिलाडियों पर गर्व की वो खेलों में कॉलेज का मान बढा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज की प्रबंधक समिति का हर संभव यही प्रयास रहता है कि कॉलेज में पढने वाले सभी विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। सुरेंद्र सिंगला ने इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के साथ-साथ पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश् गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य कॉलेज की तीन छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग खेलों में भारत का परचम लहराया जो पानीपत जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी तन्नु राठी ने 1 से 8 जुलाई तक चीन में आयोजित अंडर 20 एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया वहीं, बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी अनु मलिक ने 24 से 29 जून तक स्पेन में आयोजित हुई वर्ल्ड हैंडबॉल यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लेकर अपने कॉलेज, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अनु लगभग 14 मेडल जीत चुकी है। इसके साथ ही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी प्रेरणा रावल ने थाईलैंड में आयोजित हुई अंडर 18 एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर आर्य कॉलेज का नाम रोशन किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में आर्य कॉलेज के लगभग 35 विद्यार्थी का चयन खेल कोटे से सरकारी नौकरियों में हो चुका है और साथ ही 8 खिलाडियों का चयन प्रो कबब्डी लीग में भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में आर्य कॉलेज विद्यार्थी कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज की प्रबंधक समिति ने तीनों छात्राओं को 5100-5100-5100 रुपए दे कर सम्मानित किया । प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील पहल व प्राध्यापिका रजनी को बधाई दी। इस अवसर पर अमन मलिक, युदवीर राठी, कैलाश राठी,लोकेंद्र शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।