आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने केवीए डीएवी, महिला महाविद्यालय, करनाल में आयोजित राज्यस्तरीय “नेशनल साइंस डे” कार्यक्रम की विभिन्न पोस्टर मेकिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों के महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मिठाई खिलाकर बधाई दी व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ.गीतांजलि धवन सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी।

विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में बीएससी मेडिकल साइंस के छठे सेमेस्टर के कमल, प्रेरणा, साक्षी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं बीएससी मेडिकल प्रथम सेमेस्टर की आकांक्षा और सानिया ने पोस्टर मेकिंग में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर प्राध्यापिका ललिता व प्राध्यापक नवदीप सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –प्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : ललित त्यागी

यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook