आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर कॉलेज वुमन बॉक्सिंग चैंपियन में आर्य कॉलेज की छात्रा कुमारी विंका ने महाविघालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने छात्रा का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, कोच राजेश टूर्ण सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
विंका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया
प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 16 नवंबर तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे इंटर कॉलेज वुमन बॉक्सिंग चैंपियन का आयोजन करवाया गया। जिसमे आर्य कॉलेज की छात्रा कुमारी विंका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया कि विंका का कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम में भी चयन हुआ है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों का धरना प्रदर्शन, जिला सचिवालय परिसर में की नारेबाजी
ये भी पढ़ें : अब रेलवे ट्रैक नहीं जीटी रोड करेंगे जाम- गुरनाम सिंह
ये भी पढ़ें :करनाल मंडी के 8 कर्मचारियों पर की गई सख्त कार्रवाई- जिला उपायुक्त
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर