आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज की छात्रा ने खेलों इडिया नॉर्थ जोन में वुशु में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने छात्रा का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, कोच राजेश टूर्ण सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
छात्रा माफी ने शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया
प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर में 4 से 7 नवंबर तक आयोजित हुए खेलों इडिया नॉर्थ जॉन वुसु वुमन लीग में आर्य महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा माफी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी खेल, सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं जिसका परिणाम है कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : बाल दिवस पर डीसी ने किया बच्चों को पुरस्कृत