आर्य कॉलेज के छात्र ओम पांडेय ने केयूके की टॉप टेन की सूची में बनाया स्थान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शनिवार को केयूके ने बीए जनसंचार के द्वितीय समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें आर्य कॉलेज के छात्र ओम पांडेय ने केयूके की टॉप टेन की मेरीट सूची में सातवां स्थान हासिल कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्र ओम को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना व साथ ही जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण्, प्राध्यापक संदीप जोशी, शिवांक रावल व विवेक शर्मा को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
छात्र ओम पांडेय ने टॉप टेन की सूची में सातवां स्थान हासिल किया
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार के द्वितीय समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के छात्र ओम पांडेय ने 401 अंक लेकर विश्वविद्यालय की टॉप टेन की सूची में सातवां स्थान हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया की गत सप्ताह भी केयूके ने कई कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे उन परीक्षा परिणामों में भी आर्य कॉलेज लगभग 17 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरीट सूची में स्थान बनाया था।
विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य भी सिखाया व करवाया जाता है
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि विभाग में विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य भी सिखाया व करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र प्रेरणा, प्रतिदिन कॉलेज के यूटयूब चैनल एसीपी नेटवर्क पर समाचर व रिर्पोटिंग विद्यार्थियों द्वारा बनाकर अपलोड की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि आर्य कॉलेज की छात्रा रूपल मिश्रा व गरिमा तोमर छठे समेस्टर के परीक्षा में परिणाम में केयूके की मेरीट सूची में क्रमश पहला व दूसरा स्थान हासिल कर जनसंचार विभाग व आर्य कॉलेज का नाम रोशन कर चुकी हैं। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।