आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने कैथल के इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में 25 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियागिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा व तीसरा स्थान हासिल कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने विजेताओं का बुधवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही फैशन व इंटीरियर डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ. मधु गाबा व वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक राजेश गर्ग को विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए बधाई।

विभिन्न प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियागिताओं का आयोजन करवाया

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल के इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में 25 मार्च को विभिन्न प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियागिताओं का आयोजन करवाया। आर्य के सात विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें पोट डेकोरेशन की प्रतियोगिताओं में आर्य कॉलेज की बी.वॉक इंटीरियर डिजाइनिंग के प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति मलिक ने द्वितीय स्थान व भाषण प्रतियोगिता में बी.एससी अंतिम वर्ष की छात्रा विजेता ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।