नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में आर्य कॉलेज रनर अप ट्रॉफी हासिल कर रचा इतिहास

0
258
Panipat News/Arya College creates history by winning runner up trophy in North West Inter University Youth Festival
Panipat News/Arya College creates history by winning runner up trophy in North West Inter University Youth Festival
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल किया दूसरा स्थान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 36 वें नॉर्थ ईस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना, हरियाणा में आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा के लगभग 60 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। आर्य महाविद्यालय ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सोमवार को सभी विजेता प्रतिभागियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर शानदार स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास, प्रो.मीनाक्षी चौधरी, डॉ.विजय सिंह, डॉ.नीलू खालसा, अकरम खान सहित पूरी टीम को बधाई दी।
आर्य महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सी.ए कमल किशोर ने भी सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

कुल 6 विधाओं में भाग लिया

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की मेहनत रंग ला रही है हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि विद्यार्थी को महाविद्यालय में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, जिससे वो दिन-दुगनी रात-चौगुनी उन्नति कर कॉलेज के साथ-साथ अपने देश का भी नाम रोशन करें। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने 24 से 28 जनवरी को मुलाना की महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी में नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 6 विधाओं में भाग लिया, जिसमें आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के होनहार प्रतिभागियों ने वन एक्ट प्ले, माईम और मिमिक्री में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं आर्केस्ट्रा फॉक ट्राइबल डांस, स्किट व कल्चर प्रोसेशन में दूसरा स्थान व थियेटर की ओवर ऑल ट्रॉफी हासिल की।

विजेता प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए की धन राशि देकर सम्मानित किया

साथ ही उन्होंने बताया यह भी बताया कि करनाल जोन में आर्य महाविद्यालय ने युवा महोत्सव में लगातार 16 बार प्रथम स्थान व छह बार इंटर ज़ोनल में प्रथम स्थान वहीं 6 बार ही रत्नावली महोत्सव में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वहीं उन्होंने बताया कि आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कई बार भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशियन इंटर यूनिवर्सिटी फेस्टिवल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कॉलेज का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। अंत में उन्होंने बताया की कॉलेज की प्रबंधक समिति ने सभी विजेता प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए की धन राशि देकर सम्मानित किया। कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जो नाम रोशन किया है वह विशेष उपलब्धि है। महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपना व देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।