Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti School, पानीपत: आर्य बाल भारती परिसर में विश्व मानव एकता दिवस पर आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधाकृष्ण आर्य की जयंती मनाई गई। इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता विषय पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कांता द्वारा तैयार करवाए गए लघु नाटक और देशभक्ति गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया।
बच्चों में बाल्यकाल में ही विश्व मानव एकता की भावना भर देनी चाहिए
समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक ने कहा कि एकता में अद्भुत शक्ति होती है और भारतीय संस्कृति व वैदिक धर्म में तो प्राचीन काल से ही विश्व को एक परिवार मानकर विश्व मानव एकता का संदेश विश्व को दिया गया है। इसलिए बच्चों में बाल्यकाल में ही विश्व मानव एकता की भावना भर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा से संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं में नई प्रबंध समितियों ने कार्यभार संभाल लिया है और बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के सभी प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर हिंदी विभाग द्वारा एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें दसवीं कक्षा की छात्रा सृष्टि ने कविता के माध्यम से शिक्षा पर अपने विचार रखे।
रानी लक्ष्मी बाई के जीवन का संक्षेप मे चरित्र चित्रण किया
ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा दृष्टि ने मोनोएक्टिंग के माध्यम से रानी लक्ष्मी बाई के जीवन का संक्षेप मे चरित्र चित्रण किया। कुशाग्र, शिवाय, साइना, सिमरन दीक्षा, जपजी व जसमीत ने संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लघु नाटिका का मंचन किया। इस नाटिका को तैयार कराने में हिंदी अध्यापिका बबीता व ज्योति दहिया का विशेष योगदान रहा। मंच-संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कांता चहल ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य आर्य सत्यवान मलिक ने बच्चों को अपना संदेश व आशीर्वाद दिया।