स्वतंत्रता सेनानियों, साहित्यकारों और पत्रकारों का हमेशा ऋणी रहेगा देश

0
232
Panipat News/Arya Bal Bharti Public School GT Road Panipat
Panipat News/Arya Bal Bharti Public School GT Road Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल जीटी रोड पानीपत के परिसर में महर्षि दयानंद के अनन्य भक्त प्रसिद्ध पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि और कृषि आंदोलन के जन्मदाता वैज्ञानिक नॉर्मन बोरलॉग की जयंती समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक आर्य राजेंद्र जागलान रहे और विशिष्ट अतिथि दीपांशु जागलान रहे। सम्मानित अतिथि विद्यालय के कोषाध्यक्ष आर्य मेहताब मलिक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या रेखा शर्मा ने की। वेद प्रवक्ता संस्कृत के विद्वान् विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन पर विशेष रुप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल वैदिक यज्ञ के साथ आरंभ हुआ और शांति पाठ के साथ समारोह संपन्न हुआ।

बाल्यकाल में ही लक्ष्य करें निर्धारित

इस अवसर पर वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अध्यापिका पूजा जागलान और पूनम गुप्ता मुकेश को विद्यालय की ओर से सम्मानित भी किया। मुख्य अतिथि आर्य राजेंद्र जागलान ने कहा कि यह देश उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों साहित्यकारों और पत्रकारों का हमेशा ऋणी रहेगा। जिन्होंने इस देश को आजाद कराने में अपनी कला कलम और वाणी से इस देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। विशिष्ट अतिथि एवं प्रबंधक समिति के कानूनी सलाहकार आर्य दीपांशु जागलान ने कहा कि वही छात्र जीवन में सफल होते हैं जो बाल्यकाल में ही अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं। सम्मानित अतिथि विद्यालय के कोषाध्यक्ष आर्य मेहताब मलिक ने कहा कि आर्य बाल भारती स्कूल में प्रतिदिन प्रातः काल में ही नियमित रूप से यज्ञ करके वातावरण को शुद्ध बनाया जाता है और ज्ञान की देवी सरस्वती की सारस्वत उपासना का प्रशिक्षण दिया जाता है।

आर्य बाल भारती स्कूल का हरियाणा में अपना विशेष स्थान

विद्यालय के वैदिक प्रवक्ता उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती वेदों के अनन्य विद्वान थे और उनकी इसी विद्वत्ता के कायल थे वरिष्ठ पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी और उनकी देशभक्ति से प्रत्येक छात्र को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षा विद्यालय की प्राचार्या रेखा शर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रतिवर्ष परीक्षा परिणाम के मामले में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और बढ़ती छात्रों की संख्या इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आर्य बाल भारती स्कूल का हरियाणा में अपना विशेष स्थान है। इस अवसर पर सरिता किरण आशा सीमा सरला और नीलम आदि अध्यापिकाएं विशेष रूप से उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें : आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया

ये भी पढ़ें : फ्रांस में नहीं थम रहा पेंशन रिफॉर्म बिल का विरोध, कई जगहों पर हुई झड़पें

ये भी पढ़ें : दलाई लामा से मिला “अबिम” प्रतिनिधि मंडल, धार्मिक सद्भाव समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

ये भी पढ़ें : जंग खत्म करवाने रूस नहीं गए थे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बताई ये वजह

Connect With Us: Twitter Facebook