Arya Bal Bharti Public School : जिन बच्चों का आत्मविश्वास मजबूत, वही करते हैं कामयाबी को प्राप्त : आर्य रणदीप कादियान

0
413
Panipat News/Arya Bal Bharti Public School
Panipat News/Arya Bal Bharti Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School,पानीपत: आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने बताया कि जिन बच्चों का आत्मविश्वास मजबूत होता है, वही बच्चे  कामयाबी को प्राप्त करते हैं और इसी विश्वास को लेकर के आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा एवं आर्य वीर दल ने संपूर्ण भारत में 800 आर्य वीर दल के शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे एक लाख युवक-युवतियों को तैयार करके देश की रक्षा के लिए समय पर सन्नद्ध किया जा सके। इसी संदर्भ में आर्य वीर दल का प्रांतीय शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर कन्याओं के लिए गुरुकुल कुरुक्षेत्र में आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज इन शिविरों की अति आवश्यकता है। इन्हीं शिविरों के माध्यम से महारानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, रानी पद्मावती जैसी वीरांगनाओं का सृजन हो सकता है।

आज के समय में कन्याओं का जागरूक होना अति आवश्यक

उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि जिस देश की कन्या जागृत होती है उस देश को कभी भी गुलामी का मुंह देखना नहीं पड़ता। अपितु देश के अंदर साक्षरता का अभियान निरंतर तीव्रता से ओर आगे की ओर बढ़ता है। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रधान राज कुमार गर्ग ने बताया कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र के व्याकरण आचार्य आचार्य दयाशंकर शास्त्री ने बच्चों को बौद्धिक प्रवचन देते हुए कहा कि कन्याओं का आज के समय में जागरूक होना अति आवश्यक है। आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि आज इन शिविरों की संपूर्ण देश के नहीं अपनी संपूर्ण विश्व के लिए आवश्यक हो गया है।  गुरुकुल कुरुक्षेत्र में 850 आर्य वीरांगनाओं का शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें आत्मरक्षा के लिए लाठी प्रशिक्षण सहित अन्य कई महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं इस अवसर पर विशाल आर्य, संजीव आर्य, सूर्य देव आर्य, सुमेधा, तबस्सुम, शालु आदि उपस्थित रहे।