अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में पूछताछ के लिए बुलाया: डॉ. सुशील गुप्ता

0
205
Panipat News/Arvind Kejriwal called for questioning in a false case: Dr. Sushil Gupta
Panipat News/Arvind Kejriwal called for questioning in a false case: Dr. Sushil Gupta
  • लोकतंत्र का गला घोंटने में लगी भारतीय जनता पार्टी : डॉ. सुशील गुप्ता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक झूठे केस में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया। लगभग साढ़े 9 घंटे की पूछताछ में 56 सवाल उनसे पूछे गए। ये बात आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कही। वे सोमवार को पानीपत में एक निजी रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार और देशभक्तों की पार्टी

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार और देशभक्तों की पार्टी है। ईडी, सीबीआई और जिस किसी न्यायालय ने उन्हें बुलाया, वे गए। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को सीबीआई में पूछताछ के लिए बुलाया गया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए। दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए। बावजूद इसके कार्यकर्ताओं को अलग अलग थानों में नजरबंद करके रखा गया। पंजाब कैबिनेट, दिल्ली कैबिनेट के मंत्रियों और सांसदों को बिना किसी अपराध के थाने में नजरबंद किया गया और रात साढ़े 9 बजे के बाद छोड़ा गया।

ईडी और सीबीआई एक रुपए का सबूत भी प्रस्तुत नहीं कर पाई

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी और सीबीआई एक रुपए का सबूत भी प्रस्तुत नहीं कर पाई। अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं विचार हैं। अब इस विचार का समय आ चुका है। आम आदमी पार्टी  राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है, पूरे देश के लोग इसे चाहते हैं। पूरे देश के लोग शिक्षित प्रधानमंत्री चाहते हैं। इस मौके पर कृष्ण अग्रवाल, सुखबीर मलिक, योगेश कौशिक, राकेश चुग, प्रीतपाल खेड़ा, नीलम प्रणामी और दीपक बग्गा मौजूद रहे।