Panipat News : एसडी पीजी कॉलेज के कलाकारों ने राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिभा के बिखेरे जलवे

0
133
Artists of SD PG College showcased their talent on the occasion of state level Haryana Day

(Panipat News) पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के हरियाणवी रसिया के कलाकारों ने हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में महामहिम राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय और मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के समक्ष राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरते हुए हरियाणवी रसिया नृत्य से सभी का मन मोह लिया।

राज्य स्तरीय समारोह में महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नियों, कृष्ण लाल पंवार पंचायत और खनन मंत्री, महिपाल डांडा शिक्षा मंत्री, अनिल विज परिवहन एवं उर्जा मंत्री, हरविन्द्र सिंह कल्याण विधान सभा स्पीकर, विभिन्न एसीएस, गणमान्य व्यक्तियों आदि ने इस सांस्कृतिक आयोजन में शिरकत की। विदित रहे कि हाल ही में 25 से 28 अक्टूबर तक कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश के सबसे बड़े रत्नावली समारोह में एसडी पीजी कॉलेज के हरियाणवी रसिया नृत्य के कलाकाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नृत्य की ट्राफी पर कब्ज़ा किया, जिसके चलते ही उन्हें राजभवन में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में हिस्सा लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

दिनेश गोयल प्रधान ने कहा कि राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस के शुभ अवसर पर राजभवन का हिस्सा बनने मात्र से युवाओं में असीमित उर्जा का समावेश हुआ है और फिर पुरस्कार पाना तो अपने आप में एक बड़ी बात है। डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि 47 जोनल युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन के आधार पर थिएटर और नृत्य विधाओं की ट्राफी एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के नाम हुई जो बहुत बड़ी उपलब्धि रही।

यह भी पढ़ें : Panipat News : स्काईलार्क रिसॉर्ट के वरिष्ठ प्रबंधक ने ग्रीनमैन दलजीत कुमार को किया सम्मानित