आईबी कॉलेज में आर्टिकल राइटिंग का प्रतियोगिता का आयोजन

0
260
Panipat News/Article writing competition organized in IB College
Panipat News/Article writing competition organized in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में बीए के कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मार्केटिंग मैनेजमेंट विभाग द्वारा आर्टिकल राइटिंग का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय “अंतर्राष्ट्रीय युद्ध का आर्थिक व्यवस्था पर प्रभाव”  रखा गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग द्वारा किया गया और बच्चों को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आज के समय में विश्व की आर्थिक व्यवस्था किस प्रकार से युद्ध के माध्यम से प्रभावित होती हैं और विश्व में अर्थव्यवस्था का तालमेल बिगड़ जाता है।

प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

मार्केटिंग मैनेजमेंट विभाग की अध्यक्षता डॉ. पूनम मदान द्वारा बताया गया कि इस तरह के आलेख से विश्व में होने वाले युद्ध से आर्थिक व्यवस्था किस प्रकार प्रभावित होती है व हम समझ सकते हैं आज का समय आधुनिक और वैज्ञानिकता का समय है जिसके माध्यम से प्रत्येक देश एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं और युद्ध के प्रभाव से उनकी सामाजिक स्थिति आर्थिक स्थिति और राजनीतिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. किरण मदान और प्रो. राहुल कुमार द्वारा निभाई गई और बीए तृतीय वर्ष से प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान काजल और तृतीय स्थान राजू ने प्राप्त किया और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम मदान के माध्यम द्वारा किया गया।