Aaj Samaj (आज समाज),Art Teacher Surendra Rathi,पानीपत: हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत द्वारा जिला शिक्षा विभाग पानीपत के सहयोग से चलाए गए पॉलीथिन मुक्त अभियान में सराहनीय कार्य करने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निजामपुर के कला शिक्षक सुरेंद्र राठी को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया और डिप्टी डीईओ राजबीर सिंह, बीईओ पानीपत बिजेंद्र हुड्डा व बीआरसी पानीपत विक्रम सहरावत, जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप मलिक और प्रदूषण बोर्ड से एईई अजय अहलावत और कुलदीप सिंह ने कला शिक्षक सुरेंद्र राठी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डीईओ पानीपत कुलदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत द्वारा चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त अभियान में कला शिक्षक सुरेंद्र राठी ने बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों को भी जागरूक किया है।
  • पॉलीथिन मुक्त अभियान में दिया है सक्रिय योगदान

सिंगल पॉलिथीन प्रयोग को रोकने के लिए डोर टू डोर अभियान भी चलाया

उन्होंने सिंगल पॉलिथीन प्रयोग को रोकने के लिए डोर टू डोर अभियान भी चलाया है। जिसके लिये उन्हें सम्मानित किया गया। डीईओ कुलदीप दहिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कला शिक्षक सुरेंद्र राठी पेड़ पौधे भी लगाते हैं। जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप मलिक ने कला शिक्षक सुरेंद्र राठी को बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण को हरा भरा बनाने के साथ साथ ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने में कला शिक्षक सुरेंद्र राठी ने सराहनीय कार्य किया है। इन्होंने अनेकों अवसरों पर सरकारी कार्यालयों के साथ साथ सामुदायिक स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया है। कला शिक्षक सुरेंद्र राठी ने बताया कि पुरस्कार मिलना गर्व की बात है लेकिन ये पुरस्कार जिम्मेदारी को और बढ़ाते हैं। भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर बीईओ बिजेंद्र हुड्डा, बीआरसी पानीपत विक्रम सहरावत, जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप मलिक, सुरेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।